वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी

Rpsc 2nd Grade Teacher Exam Date

Jul 11, 2025 - 17:04
 0  26
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी

Rpsc 2nd Grade Teacher Exam Date : राजस्थान लोक आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 2129 पदों के लिए 11 दिसंबर को विस्तृत विज्ञापन जारी किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुल आठ विषयों के 2129 पदों पर विज्ञापन जारी किया है। जिसमे सर्वाधिक पद गणित विषय के 694 पद है। वरिष्ठ अध्यापक के ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जायेगे। आयोग परीक्षा की तिथि आधिकारिक पोर्टल पर अलग से प्रेषित की गई ।

राजस्थान सेकंड ग्रेड एग्जाम डेट 2025 का आयोजन 07 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा । इसके एडमिट कार्ड भी एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे ।आयोग द्वारा विषयवार विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। हाल ही मे आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता परीक्षा सम्पन्न करवाई गई।

Rpsc 2nd Grade Teacher Overview

Organization Rajasthan Public Service Commission , Ajmer (RPSC)
Name Of Post Rpsc 2nd Grade Teacher
Notification Out 11 December
Apply Mode Online
Application Start 26 December
Application Last Date 24 January
Online Correction Last Date 03 February
Post 2129 +
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

Rpsc 2nd Grade Exam Pattern

S. NO. SUBJECT No of Question Total Marks
1. राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक , सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान 40 80 Marks
2. राजस्थान के संदर्भ में समसामयिकी 10 20 Marks
3. विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान 30 60 Marks
4. शैक्षिक मनोविज्ञान 20 40 Marks
  TOTAL 100 200 Marks
1. सभी प्रश्नों के अंक समान है। नेगेटिव मार्किग एक तिहाई होगी।    
2. वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र 200 अंक का सामान्य ज्ञान का होगा।    
3. प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे की होगी ।    

Rpsc 2nd Grade Subject Wise Posts

विषय पद
गणित 694
विज्ञान 350
अंग्रेजी 327
संस्कृत 309
हिन्दी 288
सामाजिक विज्ञान 88
पंजाबी 64
उर्दू 9
कुल योग 2129

Rpsc 2nd Grade Teacher Exam Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग स्कूल व्याख्याता की तरह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा को भी टाइम पर करवाने जा रहे है। वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा सितंबर माह मे प्रस्तावित है। इसका विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। प्रदेश मे वरिष्ठ अध्यापक के हजारों पद रिक्त है, लेकिन राज्य सरकार ने 2129 पदों पर ही विस्तृत विज्ञापन जारी किया। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2024 मे सर्वाधिक पद गणित विषय के है। राजस्थान सेकंड ग्रेड एग्जाम डेट 2025 का आयोजन 07 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा । इसके एडमिट कार्ड भी एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकंड ग्रेड टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती के लिए विस्तृत परीक्षा तिथि प्रेस नोट जारी करके अलग से घोषित की जाएगी।